---Advertisement---

Mp news:यात्रीगण कृपया ध्यान दें शहडोल से बांधवगढ़ मार्ग हुआ बंद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना आई सामने शहडोल से पंडरिया भी मार्ग बंद

Mp news :  पूरे मध्य प्रदेश में लगातार कल रात से भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं इनमें से कई मार्गों में पानी भर गया है तो कहीं पत्थर गिर गए हैं तो कहीं पर घर गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दरअसल यह पूरा मामला शहडोल जिले से निकलकर सामने आया है। जहा सिंहपुर रोड में स्थित पोंडा नाला बीती रात से ही जलमग्न है। जिसकी वजह से शहडोल पंडरिया मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ के रायपुर को जोड़ता है। इस मार्ग को पोंडा नाला के समीप पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। दोनों और पुलिस बल की तैनाती की गई है और आवाजाही करने वाले लोगो को रोका जा रहा है।

इसके अलावा शहडोल से बांधवगढ़ मार्ग बंद

शहडोल जिले से केवल एक ही मार्ग नहीं बंद हुआ है बल्कि शहडोल जिले के कहीं मार्ग बंद हो गए हैं जिनमें से कोनी में मुड़ना नदी उफान पर है। यह मार्ग शहडोल से बांधवगढ़ जाने का एक मुख्य मार्ग है। मानपुर होते हुए लोग इसी मार्ग से बांधवगढ़ आवाजाही करते हैं, लेकिन बीती रात से हो रही तेज बारिश की वजह से मार्ग बंद कर दिया गया है। यह नदी दो जिलों की सीमा को तय करती है। शहडोल और उमरिया दोनों ही ओर दोनों जिलों की पुलिस ने अपनी तैनाती लगाकर मार्ग में आवागमन रोक दिया है।

Mp news : कच्चे मकान ढहे और मवेशी बहे

इसके अलावा शहडोल जिले के ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे मकान ढहने की खबर है, वहीं कुछ मवेशियों के भी बहने की बात कही जा रही है। सोहागपुर जनपद के खन्नाथ गांव में कई ग्रामीणों के कच्चे मकान ढह गए वहीं बैसहा नाला में कुछ मवेशी बह ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बैल और बकरियां नदी के तेज बहाव में बह गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment