Mp news :”सतना युवक ने दी संत प्रेमानंद महाराज को गला काटने की धमकी, रीवा-सतना में आक्रोश – पुलिस जांच में जुटी”
Mp news : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सतना जिले के युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए संत के खिलाफ गंभीर भाषा का प्रयोग किया। घटना के बाद से ही सतना और रीवा में संत समाज व श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोग दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी
Mp news : जानकारी के अनुसार, गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से संत प्रेमानंद महाराज के वायरल वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए कहा – “मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता।”
पोस्ट वायरल होते ही न सिर्फ सतना बल्कि रीवा समेत पूरे संभाग में संत समाज और श्रद्धालुओं में रोष फैल गया।
संत समाज और श्रद्धालुओं में आक्रोश
धमकी की खबर मिलते ही संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। श्रद्धालुओं का कहना है कि संतों के खिलाफ इस तरह की भाषा असहनीय है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा – “जो लोग संत प्रेमानंद महाराज के प्रति गलत भाषा का प्रयोग करेंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही शिकायत दर्ज होगी, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।
घटना का पृष्ठभूमि
बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने प्रवचन में युवा पीढ़ी की जीवनशैली पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि “बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप-पैचअप” जैसी प्रवृत्तियां समाज के लिए सही नहीं हैं। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सतना युवक ने फेसबुक पर धमकी भरा कमेंट किया था।
No Comment! Be the first one.