Mp news : मैहर की वार्ड क्रमांक 1 में विकास कार्यों की रोक हटाने को लेकर अध्यक्ष गीता सोनी ने उठाई आवाज – कहा, जनता के हक़ के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ूंगी”
मैहर, मध्यप्रदेश।
Mp news : मैहर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी ने वार्ड क्रमांक 1 में विकास कार्यों पर लगी रोक को हटाने के लिए माँ शारदा प्रबंध समिति को एक पत्र लिखकर जनता की आवाज बुलंद की है। यह क्षेत्र, जो माँ शारदा धाम से जुड़ा हुआ है और मैहर नगर पालिका का पहला वार्ड है, करीब 6 हजार की आबादी और लगभग 2900 मतदाताओं वाला एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
दरअसल, माँ शारदा लोक के निर्माण की योजना को लेकर पूर्व में माँ शारदा प्रबंध समिति द्वारा नगरपालिका को समस्त निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी रोक के विरोध में अध्यक्ष गीता सोनी ने स्पष्ट किया कि जब तक माँ शारदा लोक के संबंध में कोई ठोस बुनियादी ढांचा मौजूद नहीं है, तब तक भविष्य की योजनाओं की आड़ में वर्तमान विकास कार्यों को रोकना जनता के साथ अन्याय है।
Mp news : वार्ड नंबर 1 की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पानी, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर परेशान है। चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री स्तर तक के नेताओं ने दौरे किए थे और बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब तक धरातल पर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। अंधरा टोला का नाम बदलकर ‘सरस्वती नगर’ रखने की घोषणा भी अब केवल चर्चा में ही रह गई है।
जनता का आरोप है कि वार्ड 1 की पार्षद स्वयं नगर पालिका की अध्यक्ष हैं, लेकिन 3 वर्षों में भी वे इस क्षेत्र को विकास की एक बूंद भी नहीं दे पाईं। ऐसे में अब जनता में नाराजगी स्वाभाविक है।
इस विरोधाभास को खत्म करने के लिए गीता सोनी ने माँ शारदा प्रबंध समिति को पत्र जारी करते हुए कहा कि, “वार्ड नंबर 1 की जनता के सुख-सुविधा और विकास के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ी, मैं लड़ूंगी। विकास जरूरी है, लेकिन किसी गरीब का आशियाना उजड़े बिना।”
उन्होंने इस मुद्दे की प्रतिलिपि नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गणेश सिंह, जिलाधीश महोदय मैहर तथा नगरपालिका के सीएमओ को भी भेजी है, ताकि जन भावनाओं और स्थानीय जरूरतों को उचित प्राथमिकता दी जा सके।
No Comment! Be the first one.