Mp news:रेल एक बार फिर पटरी से उतरी बड़ा हादसा टला

October 4, 2024, 7:58 AM
2 Mins Read
7 Views
20241004 075049 News E 7 Live

Mp news : टेंकर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे।

एक डिब्बा पलटा, ज्वलनशील पदार्थ रिसा, बड़ा हादसा टला।

रतलाम दिल्ली रेल मार्ग बाधित हुआ

Mp news : रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक टेंकर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमे से एक टेंकर के डिब्बा से ज्वलनशील पदार्थ काफी मात्रा मे रिस गया. इस दुर्घना मे मालगाड़ी दो हिस्सों मे बट गई. इस दुर्घटना की वजह से रतलाम दिल्ली का डाउन रेल लाइन का यातायत बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मोके पर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी दुर्घटना राहत दल के साथ पहुंच गए थे. दुर्घटना के कारण दो यात्री ट्रेनों को कुछ देर के लिये विभिन्न स्टेशन पर रोका गया था.

Mp news : बड़ोदा से चलकर भोपाल की और जा रही एक टेंकर मालगाड़ी गुरुवार की रात दस बजे करीब रतलाम स्टेशन भोपाल की और रवाना हुई. टेंकर मालगाड़ी जब रतलाम स्टेशन से कुछ दूर घटला ब्रिज के नीचे से गुजर रही थी की अचानक ट्रैन के तीन टेंकर डिब्बे डेरेल्ड होकर बेपटरी हो गए. इससे ट्रैन दो हिस्सों में बट गई.एक टेंकर का डिब्बा तो पलट गया. जिससे टेंकर मे भरा जवळनशील पदार्थ रिस कर रेल पटरी सहित आसपास बह गया।

इस दुर्घटना से डाउनलाइन का रेल यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी दुर्घटना राहत दल के साथ मोके पर पहुंच गए. मोके पर पहुचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने टेंक से हुए रिसाव को देखते हुए सतर्कता बरते हुए घटनास्थल के आसपास किसी को आने नहीं देते हुए बीड़ी सिगरेट आदि पीने से मनाही की गई।

रजनीश कुमार ( डीआरएम रतलाम रेल मंडल ) 

 दुर्घटना के कारण अपलाइन से ट्रेनों को काफी धीमी गति से निकल गया और डाउन लाइन ( मुंबई से दिल्ली ) रेल लाइन के इस दुर्घटना से बाधित होने के कारण इस रेल लाइन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को क्रमशः रतलाम सहित अन्य स्टेशन पर कुछ देर के लिए रोका गया दुर्घटना राहत दल ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेल लाइन से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को हटाकर रेल लाइन पर यातायात पुनः बहाल किया गया।

Exit mobile version