Mp news:2 महीने तक बंधक बनाकर किया विवाहिता से दुष्कर्म

September 8, 2024, 9:10 PM
2 Mins Read
3 Views
20240902 205152 News E 7 Live

Mp news : विवाहिता का अपहरण कर उससे दो माह तक बंधक बनाकर करता रहा दुष्‍कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को पहुंचाया जेल

Mp news : गुना जिले के महिला थाना प्रभारी प्रियंका तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा, एक विवाहिता का अपहरण कर उसे दो माह तक बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म के मामले में सघनता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में करीबन चार माह से फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 15 मई को आरोन थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला की ओर से जिले के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।  दिनांक 1 मार्च को भोला कुशवाह निवासी ग्राम दुनाई थाना म्‍याना का उसे व उसके बच्‍चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्‍ती अपने साथ ले गया और उसे दो माह तक बंधक बनाकर रखा।

Mp news : इस बीच भोला कुशवाह द्वारा उसके साथ कई बार गलत काम किया एवं जब भी उसने वहां से भागने की कोशिश की तो भोला कुशवाह द्वारा उसके साथ मारपीट की गई । एक दिन मौका मिलते ही वह वहां से भागकर अपने पिता के घर पहुंच गई और उसके साथ बीती घटना अपने पिता को बताई। जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी भोला कुशवाह के विरूद्ध महिला थाने में भादवि के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

विवाहिता का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्‍कार की उपरोक्‍त घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया एवं महिला थाना प्रभारी प्रियंका तिवारी अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपी की तलाश में सक्रियता से जुट गईं और इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी की निरंतर तलाश की गई।

जिसके परिणामस्‍वरूप आज दिनांक 8 सितंबर को प्रकरण के फरार आरोपी भोला कुशवाह के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा तत्‍परता से कार्यवाही कर प्रकरण में करीबन चार माह से फरार चल रहे आरोपी भोला उर्फ भोलाराम पुत्र राजाराम कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम दुनाई थाना म्‍याना जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिसे न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/mp-news-farewell-given-to-the-soldier-with-moist-eyes/

Exit mobile version