Mp news : मढ़ी में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों की वैन और पिकअप में जोरदार टक्कर, 6 बच्चे घायल, मुर्गा लेकर भागते लोगों का वीडियो वायरल
Mp news : रीवा जिले के मनगवा थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में सोमवार सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक वैन और पिकअप वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब स्कूली वैन रोज़ की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी सामने से आ रही एक मुर्गा लोड पिकअप ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
इसी बीच सड़क पर एक और हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया जब हादसे के बाद सड़क पर बिखरे मुर्गे और पिंजरे को देखकर कुछ लोग घायल बच्चों की मदद करने के बजाय मुर्गा उठाकर भागते हुए नजर आए। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक राहगीर के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मनगवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे की वजह बताई जा रही है।