Mp news:सनसनीखेज खुलासा,दुष्कर्म आरोपी ने ही रच दी साजिश, पीड़िता के पिता का अपहरण कर राजीनामा के लिए बनाया दबाव, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Mp news : मऊगंज जिले के पटेहरा गांव में हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया—अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में मुख्य आरोपी पंकज सोनी ने ही करवाया था। उसका मकसद था, पीड़िता के परिवार को समझौते (राजीनामा) के लिए डराना और दबाव बनाना।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन पहले देर रात पटेहरा गांव से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि दुष्कर्म केस में फरार चल रहा आरोपी पंकज सोनी अपने तीन-चार साथियों के साथ गांव पहुंचा और पीड़िता के पिता को जबरन बोलेरो में बैठाकर ले गया।
Mp news : घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आईजी स्तर से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। काफी समझाइश के बाद गांव में स्थिति पर काबू पाया गया।
अपहृत व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसे बोलेरो में डालने के बाद आरोपियों ने रास्ते में बेरहमी से पीटा और गला दबाने व किडनी निकालने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कट्टा भी दिखाया और कहा कि अगर राजीनामा नहीं किया तो पूरा परिवार खत्म कर देंगे। बाद में उसे पन्नी सलैया गांव के पास फेंककर फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पंकज सोनी पर अगस्त महीने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज हुआ था। तभी से वह पीड़िता के परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। जब बात नहीं बनी तो उसने साजिश रचकर पीड़िता के पिता का अपहरण करा लिया।
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी पंकज सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही बाकी अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे।
