---Advertisement---

Mp news:साहब मेरी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : घर से मजदूरी करने के लिए बेटा निकला और लौट कर वापस नहीं आया।

माता-पिता और अन्य लोगों ने उसके पत्नी के ऊपर लगया रोग कहा आपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है हत्या

Mp news : मध्य प्रदेश से खबर निकलकर सामने आई है जहां एक व्यक्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। उसकी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था। दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के  छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडेरी गांव का है, जिसमें एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरा साहू उम्र 26 वर्ष लगभग दो माह पहले अपनी पत्नी सुनैना और चार बच्चियों के साथ दिल्ली के बल्लभगढ़ मजदूरी के लिए गया हुआ था. जहा परिजनों के अनुसार चंदला थाना क्षेत्र के भगौरा निवासी महेंद्र साहू नाम के शख्स जो उनके दूर का रिश्तेदार लगता है। जिसके बाद उसने भूरा से भिवाड़ी राजस्थान में मजदूरी के अच्छे पैसे दिलाने व अन्य काम दिलाने को लेकर पत्नी सहित राजस्थान बुला लिया, भूरा अपनी पत्नी सुनैना और चार बच्चियों को लेकर बल्लभगढ़ से भिवाड़ी पहुंच गया।

Mp news : आपको बतादे की भूरा साहू के चाचा बेटू साहू और बड़े भाई नत्थू साहू ने यह बताया की भिवाड़ी से भूरा साहू का फोन आया था कि उसकी जान को खतरा है। उसकी पत्नी सुनैना और महेंद्र मिलकर उसकी कभी भी हत्या भी कर सकते हैं।

उसके भाई का यह भी कहना है कि इसके बाद मैंने कहा था कि तुम वहां से काम छोड़कर वापस घर आ जाओ ,लेकिन वह नहीं आया। जहा एक बार फिर उसका फोन वहा से आया और वताया कि मेरी पत्नी सुनैना बेवफा है महेंद्र से उसके सम्बंध हैं। तो ये लोग मुझे कभी भी मार सकते हैं। बीते दिनांक 07- 08 -2024 को भूरा साहू ने आखरी बार परिजनों से बात की थी ,फिर आज तक उसका कोई पता नहीं है.

Mp news : वही बड़ा भाई नत्थू और चाचा बेटू साहू बल्लभगढ़ भी गए लेकिन वहां की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, नत्थू साहू ने बताया कि फिर उन्होंने लवकुशनगर थाना पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद लवकुश नगर पुलिस ने महेंद्र को पकड़ा था और उससे पूछताछ भी की थी।

इतना ही नहीं भाई नत्थू साहू का यह भी आरोप है कि महेंद्र ने यहां कहा था कि मैंने भूरा साहू को मार दिया है और उसको एक ढाबे के पीछे जला भी दिया है। वही लवकुश नगर पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस को सूचना दी थी, और इसके बाद भिवाड़ी पुलिस लवकुशनगर आई थी और महेंद्र साहू को अपने साथ लेकर गई।

Mp news : इतना ही नहीं पुलिस के साथ भूरा का भाई नत्थू साहू, चाचा बेटू साहू, और उसका बहनोई भी भिवाड़ी राजस्थान गये थे,वहां पर रात भर हम थाने के बाहर रहे। जहा महेंद्र को पुलिस ने थाने के अंदर रखा गया था, पुलिस ने हमसे कहा था कि हम सुबह मौका मुआयना करवाएंगे। जिसके बाद सुबह भिबाड़ी पुलिस हमें इधर-उधर घुमाती रही और एक ढाबे के पीछे और शमशान घाट भी ले कर गई.

अब इस पर जहां पुलिस ने किसी भी घटना का होने से इनकार कर हमें वहां से जाने को कहा और यह कहा कि भूरा यहां से जा चुका है। भिवाड़ी पुलिस ने महज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, फिर हमें वहां से भगा दिया। उसके बाद पीड़ित परिवार जो बेहद गरीब है और मजदूरी खेती करके अपना भरण पोषण करते हैं, ऐसे में ना उनके पास इतने पैसे हैं कि वह दोबारा राजस्थान जाकर अपने बेटे के गुम होने या उसके साथ अनहोनी होने की जांच करवा सकें।

वहीं लवकुशनगर थाना पुलिस क्षेत्राधिकार में घटना न होने की वजह से अपनी असमर्थता भी जाहिर कर रही है। वही ऐसे में पीड़ित परिवार बेहद परेशान है और शासन – प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगा रहा है। इतना ही नहीं परिवार का यह भी कहना है कि हमें पूरी आशंका है कि भूरा साहू की हत्या महेंद्र और भूरा की पत्नी सुनैना ने मिलकर कर दी है।

Mp news : वही भाई नत्थू साहू ने यह भी बताया कि सुनैना अब महेंद्र साहू के पास ही रह रही है ,और उसने हमारे घर आने से इनकार कर दिया है। जहा नत्थू का यह भी आरोप है कि महेंद्र फोन पर हमारे परिजनों को धमकी भी देता रहा है। जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़ित परिवार के मोबाइल में है।

वही मुडेरी गांव का यह गरीब परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है उनका कहना है, अगर हमारा बेटा गुम हुआ है तो उसका पता लग जाए ,और अगर हमारे बेटे के साथ कोई अनहोनी या घटना हुई है ,तो दोषियों को सजा जरूर मिले।

जब इस पुरे मामले को लेकर लवकुश नगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन का कहना है कि मुंडेरी गांव के भूरा साहू के परिजनों ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उचित माध्यम से भिवाड़ी पुलिस को संबंधित मामले की सूचना दे दी गई थी। यह मामला क्योंकि भिवाड़ी -राजस्थान थाना क्षेत्र का है, तो वहां की पुलिस इसे लेकर विवेचना कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment