---Advertisement---

Mp news:गणेश मूर्ति को ले जा रहे लोगों पर हुआ पथराव

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगो पर पथराव, अक्रोषित लोगो ने घेरा थाना, पुलिस ने बल प्रयोग कर छोड़े आसू गैस के गोले

Mp news : रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा ले जाने के दौरान असामाजिक तत्व ने जुलूस पर पत्थर फेंका जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। अक्रोशित लोग स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए यहां पथराव करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर भीड़ ने हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पुलिस मोचीपुरा पहुंची और यहां सीसीटीवी कैमरे चेक किए। स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

रतलाम में शनिवार रात करीब 9 बजे खेतलपुरा से मोचीपूरा होकर स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे लोगो पर किसी ने पथराव कर दिया। मूर्ति स्थापना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग स्टेशन रोड थाना पहुंचे और यहां आरोपियों पर सख्त कार्यावाही की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। यहां पुलिस ने समझाइश देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस जब जांच के लिए मोचीपुरा जा रही थी इसके पीछे बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए जहां एक बार फिर आमने सामने पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग कर आसूं गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

Mp news : एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे लोगो पर किसी ने पत्थर फेंका है और एक व्यक्ति को लग गया। अक्रोषित भीड़ बाद में मोचीपुरा पहुंची तो यहां दोनो पक्षों में आमने सामने पथराव हुआ। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है।

मोचीपुरा सहित अन्य क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गाया है। एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे है। कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लोगों से शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment