Mp news:मऊगंज के पीएम-श्री कॉलेज में हंगामा, क्लासरूम के स्मार्ट बोर्ड पर छात्रों ने चलाए भोजपुरी गाने, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Mp news: मऊगंज स्थित पीएम-श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कक्षा के डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गाने बजते दिखाई दे रहे हैं।
छात्रों ने तोड़ा प्रोजेक्टर का लॉक
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। कॉलेज प्राचार्य सोमदत्त पांडे के अनुसार, दो छात्रों ने प्रोजेक्टर का लॉक तोड़कर उसमें भोजपुरी गाने चला दिए। उस दौरान कक्षा में छात्र-छात्राएं मौजूद थे, लेकिन कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। चूंकि उसी समय प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही थी, इसलिए परिसर में भीड़ ज्यादा थी।
छात्राओं की झुकी नजरें, छात्र कर रहे थे मस्ती
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र गानों का मजा ले रहे थे, जबकि छात्राएं शर्म से सिर झुकाए बैठी रहीं। प्राचार्य ने बताया कि दोषी छात्रों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कॉलेज स्तर पर कार्रवाई तय है।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने इसकी जांच एडीएम को सौंपी है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीएम-श्री योजना से जुड़ा कॉलेज
गौरतलब है कि यह महाविद्यालय पीएम-श्री योजना के अंतर्गत चयनित है, जहां करोड़ों रुपये की लागत से डिजिटल कक्षाएं और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं कॉलेज की छवि धूमिल कर रही हैं।
No Comment! Be the first one.