Mp news:बघैला गांव में सिस्टम फेल — बीमार बुजुर्ग को खटिया में उठाकर लाए ग्रामीण, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

August 2, 2025, 8:51 PM
One Min Read
82 Views
20250802 204706 News E 7 Live

Mp news : बघैला गांव में सिस्टम फेल — बीमार बुजुर्ग को खटिया में उठाकर लाए ग्रामीण, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

Mp news : मऊगंज जिले के बघैला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि ग्रामीणों की इंसानियत और हिम्मत को भी उजागर करती है। गांव के 60 वर्षीय अशोक कुमार सिंह, पिता विष्णु देव सिंह, की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पर अफसोस की बात ये रही कि बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी — कारण था गांव में सड़क का अभाव।

गांव में सड़क नहीं होने की वजह से आपात स्थिति में भी सरकारी वाहन गांव में दाखिल नहीं हो सके। आखिरकार गांववालों ने खटिया में लादकर अशोक कुमार को मुख्य सड़क तक पहुँचाया, जहां ग्रामीण मनीष मिश्रा ने अपने निजी वाहन से उन्हें मऊगंज अस्पताल पहुँचाया।

अशोक कुमार की शादी नहीं हुई थी और वे अपने भाई के साथ रहते हैं। भारी बारिश के बीच जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो मदद के लिए सिर्फ गांव के लोग ही खड़े नजर आए। प्रशासन नदारद रहा।

प्रश्न यह है कि आज़ादी के इतने सालों बाद भी बघैला जैसे गांव बुनियादी सुविधाओं से क्यों वंचित हैं? क्या किसी की जान जाने के बाद ही व्यवस्था जागेगी?

ग्रामीणों की मानवता और हिम्मत जहां एक मिसाल बनी, वहीं यह घटना प्रशासन की निष्क्रियता का एक और कड़वा प्रमाण बनकर सामने आई है।

Exit mobile version