Mp news : 100 ग्राम चांदी की चढ़ोत्तरी नहीं चढ़ाई तो तांत्रिक ने महिला के साथ की मारपीट
Mp news : गुना के के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में एक तांत्रिक को चांदी की मनमानी चढ़ोत्तरी नहीं देने पर एक महिला के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने सिटी कोतवाली में जाकर इसकी रिपोर्ट करवा दी
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विमला बाई पत्नि स्व. नाथूराम रैकवार (65) निवासी न्यू आदर्श कालोनी कैंची बीडी कारखाने के पीछे ने अपने बेटे प्रदीप रैकवार के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
Mp news : कहा की वह अपनी नातिन वर्षा बाथम और वर्षा के पति रोहित बाथम तथा उसकी बहन मीना उर्फ भगवती बाथम को लेकर राकेश प्रजापति निवासी बूढ़े बालाजी के पास गई थी। जो तांत्रिक का काम करता है। जिसके यहां हमने अपनी नातिन वर्षा को बच्चे होने की मन्नत मांगी थी।
मन्नत पूरी होने जाने के बाद भंडारा भी करा दिया था। कल शाम को तांत्रिक राकेश ने दरबार में बुलाया और उसने मन्नत पूरी होने पर 100 ग्राम चाँदी का चूडा मांगा था। किन्तु बह 75 ग्राम चांदी का चूडा लेकर गये थे। इसी बात पर से तांत्रिक राकेश प्रजापति ने गाली गलौंच कर मारपीट करते हुए हाथ में पहने हुये चूडे से उसे मारा जिससे महिला के बांये हाथ की उंगलियों में लगा।
वहीं धक्का देकर बाहर कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई। इस दौरान जानकार ने महिला को धमकी दी कि अगर अगर 100 ग्राम चांदी का चूडा नहीं दिया तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हालांकि महिला नहीं है गंभीर आरोप लगाया है कि इस प्रकार से तांत्रिक ने उसे 100 ग्राम चूड़े के लिए मारपीट की है साथ ही ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है इस पर कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।