Mp news : परिवार से नाराज युवक हाई इंटेंशन लाईन के टॉवर पर हाई वोल्टेज ड्रामा
मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज होकर एक युवक हाई टेंशन लाइन के टावर में चढ़ गया। लेकिन उसकी हालत उस वक्त खराब हो गई, जब उसमें करंट दौड़ने लगा। इसके बाद वह खुद को बचाने की गुहार लगाने लगा। घटना शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव की पूरी घटना
Mp news : यह है पूरा मामला
दरअसल, जिले के सीधी थाना क्षेत्र के कुदाली गांव से लगे कुसमी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक संतोष पाव का किसी बात को लेकर घर वालो से विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर गांव के बाहर लगे एक हाई टेंशन लाइन के टावर के ऊपरी हिस्से में चढ़ गया। लेकिन टावर में चढ़ना उसे भारी भारी पड़ गया। अचानक तेज करंट दौड़ने लगा। खतरे को भांपते हुए वह ऊपरी हिस्से में लगे एंस्यूलेटर के सहारे मदद की गुहार लगा रहा था।
आग की तरह गांव में फैली बात
युवक के टावर पर चढ़ने की बात गांव अगली तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मामले के जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पहुंचे और शहडोल से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। घंटो प्रयास के बाद सीधी थाना प्रभारी की समझाइश के बाद वह टावर से नीचे उतरा।