Mp news:लौर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के घर से एक लाख की चोरी, विरोध करने पर पिता-पुत्र से मारपीट, पुलिस की ढिलाई पर उठे सवाल
Mp news : मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के नौढिया प्रहलाद गांव में एक बुजुर्ग के घर चोरी और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में आरोपी पड़ोसी ने न केवल घर का ताला तोड़ा, बल्कि विरोध करने पर बुजुर्ग और उनके बेटे को लाठी से पीट दिया। पीड़ित परिवार ने अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से गुहार लगाई है।
95 वर्षीय बुजुर्ग के घर से उड़ाए एक लाख रुपए
जानकारी के अनुसार, नौढिया प्रहलाद निवासी श्यामलाल पटेल (95) ने शिकायत में बताया कि 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:30 बजे वे घर में अकेले थे। उसी दौरान गांव के राजविहारी पटेल उनके घर आया और घर की चाबी मांगने लगा। श्यामलाल ने जब इंकार किया, तो आरोपी ने जबरन घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और अलमारी में रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
तेरहवीं कार्यक्रम में गए थे परिवार के सदस्य
श्यामलाल ने बताया कि उस समय उनके परिवार के अन्य सदस्य एक रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कुछ समय बाद जब उनके नाती लालबहादुर घर लौटे तो उन्होंने चोरी की घटना देखी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उनके बेटे ईश्वरदीन पटेल मौके पर पहुंचे।
विरोध करने पर लाठी से हमला, घायल हुआ बेटा
Mp news : बताया गया कि जब ईश्वरदीन रास्ते में आरोपी राजविहारी से मिले और चोरी का विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया। हमले में ईश्वरदीन के हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आईं। घायल को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, एसपी से लगाई गुहार
श्यामलाल पटेल ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन लौर थाना पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपी अब भी गांव में खुलेआम घूम रहा है, जिससे पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।
परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत मऊगंज एसपी से करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
