Mp news : इंदौर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ने की धमकी मिली है। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर एयरपोर्ट की एयरपोर्ट पुलिस को लगी तो एयरपोर्ट पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Mp news : इंदौर एयरपोर्ट को एक के बाद एक मेल के माध्यम से धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक अज्ञात मेल इंदौर एयरपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है। जिसमें लिखा गया है याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं आप भी अपनी तैयारी रखें।
साथ ही मेल में इन लाइनों का जिक्र करते हुए यह भी लिखा हुआ है कि इंदौर एयरपोर्ट को जल्दी बम से उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मेल के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज को पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को करने को भेजा।
Mp news : इसके बाद इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बता दें इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी कई बार इस तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अब आईपी एड्रेस सहित तमाम तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस प्रकार का मेल आया हो और बम से उड़ने की धमकी मिली हो। इस प्रकार के मध्य प्रदेश की सहित पूरे भारत में कई कैसे आ चुके हैं। जिसकी पुलिस जनता से जांच कर रही है लेकिन अभी तक इन आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। अब इसमें कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
वही ए सी पी विवेक सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।