Mp news:झाड़ियां में छिपा था बाघ कर दिया हमला,हुई मौत

January 15, 2025, 12:26 PM
One Min Read
3 Views
IMG 20250115 WA0003 News E 7 Live

Mp news : खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला

बाघ के हमले से किसान की मौके पर ही मौत

Mp news : छिंदवाड़ा जिले के सौसर में कन्हान रेंज के तहत आने वाले सोनपुर के घोराड़ के घने जंगल के समीप खेत में एक किसान काम कर रहा था की तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

स बात की खबर जब वन विभाग को मिली तो मौके पर वन विभाग का अमला भी पहुंच गया और ग्रामीणों का हुजूम भी लग गया। विभागीय जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे गुलाब बरकड़े उम्र 45 साल जंगल से लगे खेत में काम कर रहा था तभी दोपहर में झाड़ियां में छपे एक बैग में किसान गुलाब पर हमला कर दिया। बात के जबड़े में किसान का गला आ गया और बाघ ने गले का कुछ हिस्सा खा लिया।

जिससे मौके भारी किसान की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग द्वारा पंचनामा तैयार कर लिया गया है और ग्रामीणों को हिदायत दी है कि उसे क्षेत्र में ग्रामीण न जाएं।

Exit mobile version