Mp news:हत्या की कोशिश के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
Mp news : मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेशी के बाद दोनों को जिला जेल मऊगंज भेज दिया गया। यह कार्रवाई 18 मार्च 2025 को दर्ज शिकायत के आधार पर की गई है।
फरियादी गुड्डू देवी कोरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि आरोपियों राकेश कोरी और अमरजीत कोरी ने उनके परिवार के सदस्य लाला कोरी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमले में लाला कोरी के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हो गया।
पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपियों ने लाला कोरी के सिर जैसे संवेदनशील हिस्से पर लाठी से वार किया, जिससे उनकी हड्डी टूट गई और गंभीर उपहति हुई। यह चोटें ऐसी थीं जिनसे उनकी मृत्यु भी हो सकती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या का प्रयास संबंधी धाराओं में अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कोरी (30 वर्ष) पिता हीरालाल कोरी और अमरजीत कोरी (20 वर्ष) पिता शिवप्रसाद कोरी, दोनों निवासी ग्राम शंकरपुर के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार एवं एसडीओपी नईगढ़ी के मार्गदर्शन में की गई।