Mp news : चितरंगी क्षेत्र में सक्रिय थे दो नाबालिक चोर, घरों में सेंधमारी कर सामान करते थे पार
पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माल किया बरामद
Mp news : सिंगरौली,चितरंगी पुलिस ने थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
जानकारी अनुसार 25 अक्टूबर को फरियादी राजकुमार सिंह गोड़ पिता राम प्यारे सिंह गोड़ ने तहरीर दर्ज कराई थी की वह चितरंगी बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहा था। वही साप्ताहिक बाजार में मनिहारी की दुकान लगता है। बीते 17 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी को लेकर अपने ग्रह ग्राम चला गया था।
Mp news : 18 की सुबह मकान मालिक से सूचना मिली उसके घर का ताला टूटा था, वहीं घर में रखे मनिहारी व इलेक्ट्रॉनिक की सामग्री करीब 42 हज़ार की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं फरियादी लीलाधर अहिरवार पिता बैजनाथ अहिरवार ने थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी की 21 अक्टूबर की शाम 8 बजे उसके घर के सामने से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में क्रमशः अपराध क्रमांक 430/24 धारा 331 (4), 325 (ए) बीएनएस एवं 431/24 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर विभिन्न टीम में गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
उक्त दोनो चोरियो के संबंध में पुलिस टीम व मुखबिरों को सक्रिय कर के मुखबिरों माध्यम से पता चला की चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले आरोपी सामग्री को विक्रय करने की फिराक में दो नाबालिग बालक लगे हुये है। जिसमें 16 वर्ष निवासी कुडैनिया थाना चितरंगी व 17 वर्ष निवासी खम्हरिया कला बाना चितरंगी को न्यू बस स्टैण्ड चितरंगी से गिरफ्तार कर दोनो मामले में चोरी गया मशरूका नाबालिगों के निशानदेही पर मनिहारी व इलेक्ट्रानिक्स की सामग्री, मोटर सायकल क्र. MP34 ME 9864 पैशन प्रो, कुल कीमती 10,2000/- रूपये* बरामद कर लिया गया। दोनो आरोपियों को सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि सुरेन्द्र यादव प्रभारी थाना चितरगी, सउनि रमेश प्रसाद कोल, प्र आर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर. भैयालाल यादव, सुभाष पाल, आशीष पाल,सुदर्शन चौहान, नन्दलाल यादव, सुभम पटले की सराहनीय भूमिका रही।