Mp news:दो लोगो मे हुई मारपीट,एक दूसरे के कान काटे

October 5, 2024, 4:57 PM
One Min Read
4 Views
20241004 082229 News E 7 Live

Mp news : गुना में होटल में दो युवकों के बीच भिड़ंत, एक ने दूसरे का कान काटकर खाया

 

Mp news : सिटी कोतवाली थानांतर्गत निचला बाजार में एक होटल में दो युवकों के बीच भिड़ंत हो गई। आरोपी ने फरियादी किशन शर्मा की मारपीट की और उसका कान काटकर खा लिया।जिससे कान का टुकड़ा अलग हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी किशन शर्मा पुत्र मोहनप्रसाद शर्मा निवासी छोटा सराफा बाजार ने अपने भाई गोपाल शर्मा के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि गत रात 11 बजे वह निचला बाजार में होटल पर खाना ले रहा था। तभी गोरव नामदेव निवासी धोबी मोहल्ला का मिला और बोला कि तू मजाक बहुत करता है। जिस पर उसने कहा कि मैं नहीं करता हूँ। इसके बाद बहस हो गई और गोरव ने लात घुसों से किशन की मारपीट कर दी और उसका कान काटकर खा लिया। जिससे किशन के कान का टुकड़ा अलग हो गया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना के बाद से होटल मालिक और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले को लेकर घटनास्थल पर जाकर जांच की पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version