Mp news:रीवा और सतना में तबाही मचाने वाली यहाँ मिलती है दो नदियां

August 23, 2024, 4:56 AM
2 Mins Read
7 Views
20240823 102427 News E 7 Live

Mp news: यहाँ मिलता है रीवा के दो जलप्रपातों से निकला हुआ पानी।

यह है बीहर नदी एवं टमस नदी का संगम स्थल।

Mp news : रीवा जिला और सतना जिले में भयंकर रूप से बढ़ और तबाही मचाने वाली दो नदियों के बारे में आज हम आपको बताएंगे जहां पर दो जिलों में इन नदियों ने तबाही मचा कर रखी थी। लेकिन वे दो नदियां आखिरकार गंगा नदी में मिल जाती है लेकिन उससे पहले इन दोनों नदियों का संगम कहां है इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Mp news : रीवा का वह क्षेत्र जहां आप अक्सर घूमने जाया करते हैं लेकिन उसके आगे आपने कभी भी जाना जरूरी नहीं समझा लेकिन वह दृश्य आज भी सब की आंखों में बसा हुआ है। उसे दृश्य को देखकर आप भी उसे स्थान पर जरूर जाना चाहेंगे जहां दो नदियों का संगम तो है ही साथ ही साथ जलप्रपातों का भी संगम यहां माना जाता है।

रीवा में बाढ़ की भयंकर विभीषिका मचा रही बीहर नदी सिरमौर के बीहर बैराज डैम के सभी 14 गेट से निकल कर मध्यप्रदेश के सबसे ऊंचे जल प्रपात चचाई वॉटरफॉल में गिरा करती है ।

इसके साथ ही साथ सतना से होती हुई टमस नदी रीवा के पुरवा वॉटरफॉल में गिरती है। इसके बाद ये दोनों ही नदियां चचाई वॉटरफॉल के थोड़ा आगे आकर इस स्थल पर मिल जाती है ।

और यहाँ से ही शुरू हो जाती है टमस नदी, जो आगे जाकर टोंस पावर प्लांट की घाटियों से होते हुए तराई अंचल एवं तराई अंचल से चाकघाट होते हुए माँ गंगा नदी में मिल जाती है ।

इस बीच टमस की इन घाटियों में कई छोटे छोटे सैकड़ों की संख्या में जलप्रपात भी दिखाई देते हैं. उनमे से एक इस तस्वीर को हम आपके लिए लेकर आ रहे है।

इस फोटो को देखकर आप भी जरूर इस स्थान में जाने का मन बनाने वाले हैं।

Exit mobile version