Mp news: भरवेली मॉयल मे खदान धसकने से 2 मजदूर की मौत का मामला।
Mp news : परिजन और श्रमिक संगठन कर रहे जिला अस्पताल मे विरोध प्रदर्शन, 1 करोड़ मुवावजा और नौकरी की कर रहे मांग, इनके बगैर नहीं करने दे रहे पीएम।
Sdm गोपाल सोनी, csp अंजुल अयंक मिश्रा बल के साथ मौजूद।
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी पहुंचे अस्पताल।
शुक्रवार की रात भरवेली भूमिगत खदान के साढ़े 13 लेवल नार्थ में रात 11.30 बजे कार्य के दौरान हुआ हादसा।
श्री गणेश एवम ऐ. के. इंटरप्राइजेज ठेकेदार के थे एक एक मजदूर, खदान धसने से हुई मौत।
शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है।
मृतको मे मजहर बेग निवासी झुग्गी झोपडी बालाघाट और खिलेश उइके भजियापार कटंगी शामिल।
No Comment! Be the first one.