Mp news:खर्रे से बंदूक साफ कर रही महिला का वीडियो हुआ वायरल

August 10, 2024, 7:51 AM
One Min Read
2 Views
20240810 131057 News E 7 Live

Mp news : अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री चला रहा था शक्तिकपूर, हथियार सामग्री को चमकाने का काम कर रही थी पत्नी, सोशल मीडिया पर महिला के हथियार उपकरण सफाई का वीडियो हुआ वायरल।

Mp news : एमपी के मुरैना जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में संचालित है अवैध हथियार निर्माण का कुटीर उद्योग। वायरल वीडियो को तस्दीक कर पुलिस ने दी दविश, हथियार व निर्माण सामग्री को लेकर भागते हुए शक्तिकपूर व उसका पिता बिहारीलाल पकड़ा गया।

शक्तिकपूर के पास बोरी में मिला एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण।

तलाशी के दौरान घर में भी मिला मोबाइल अन्य सामान, पुलिस ने शक्तिकपूर और उसके पिता को लिया हिरासत में, महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज, पुलिस शक्तिकपूर से कर रही है पूछताछ, अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां किया बिक्री।

Exit mobile version