Mp news : मोबाइल छीना एक युवक को पड़ गया भारी, हो गई उसकी दनादन पिटाई
Mp news : कहते है कि कोई महिला अगर अपने मे आ जाये तो फिर उसे दुर्गा का रूप धारण करने में वक्त नही लगता मध्यप्रदेश के शहडोल में एक आदिवासी महिला का मोबाइल छीनकर भागना युवक को इतना महंगा पड़ गया कि मोबाइल छीनकर भागे युवक को पकड़कर महिला ने उसकी जमकर खातिर दारी कर दी और महिला युवक को पीटते हुए सीधे विधायक कार्यालय लेकर पहुंच गई। इसके बाद MLA के ऑफिस में भी मोबाइल चोर युवक को जमकर लताड़ा।
वही मोबाइल पार करने वाला युवक महिला के चंगुल से भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन इस महिला के हाथों की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ा नहीं पाया। इस दौरान किसी ने महिला का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यालय के बाद मोबाइल चोर युवक को दबंग महिला थाने भी लेकर पहुंची।
दरअसल ये पूरा मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग महिला को झांसी की रानी कह कर भी संबोधित कर रहे है। वहीं महिला के बहादुरी का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
No Comment! Be the first one.