Mp news:रेत परिवहन को रोका तो उतार दिया मौत के घाट

September 2, 2024, 2:02 PM
2 Mins Read
2 Views
20240901 225923 News E 7 Live

Mp news : अवैध रेत परिवहन करने पर किसान ने रोका, माफियाओं ने कुचल कर उतार दिया मौत के घाट

Mp news : मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने आया है। जहां मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ताजा मामला जिले के गन्नई गाँव का है जहाँ एक रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

वही यह बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गाँव मे रविवार देर रात अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया उम्र 46 की हत्या कर दी गई है। जहा अब रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से होते हुए रेत का परिवहन कर रहे थे, खेत मे उनको धान की फसल लगी हुई थी। जहा फसल नुकसान को देखते हुए किसान इंद्रपाल ने अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए रेत माफिया से बात विवाद भी किया था।

वही जिससे रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसकी वजह स्वागत उसकी मौके पर मौत हो गई।

वही अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीति ग़र्मा गई है, जहा.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X हैंडल पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। वही उन्होंने यह कहा है कि आरोपी BJP से जुड़े है, और कई वर्षों से अवैध रेत परिवहन कर रहे है,इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है यह हर सख्स जानता है।

Mp news : वही ग्रामीणों का यह कहना है की इंद्रपाल के खेत और जमीन से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था। वही जिसके चलते फसल खराब हो रही थी। जहा गांव के लाले वैश्य और उनके साथी रेत का परिवहन कर रहे थे। कई बार उनसे ट्रैक्टर निकालने से मना भी किया था, लेकिन उन्हाेंने लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मना कर दिया। जहा बीती रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रेक्टर निकाल रहे थे। वही इस दौरान करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल ने उन्हें रोका तो उसे कुचलकर मार दिया। जहा अवैध परिवहन में लगा ट्रैक्टर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष लाले वैश्य का बताया जा रहा है।

Exit mobile version