Mp news:प्रभारी मंत्री का दिखा अलग अंदाज
Mp news : ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का अलग अंदाज देखने को मिला। तुलसी सिलावट पोहे की दुकान को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने गाड़ियों का काफिला रुकवा कर अग्रवाल पोहा सेंटर पर पहुंचे।पोहे और जलेबी का स्वाद लिया।उनके साथ सांसद भरत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।
तुलसी सिलावट ने कहा कि पोहा देखे तो रुकना जरूरी था।ग्वालियर की माटी के पोहे भी खाकर देखें मालवा से अच्छे लगे हैं। ग्वालियर इंदौर के साथ दौड़ेगा विकास होगा आगे बढ़ेगा।
मजदूर हमारे समाज का स्तंभ है हमारा समाज उनके कारण स्थापित है। उनके दुख सुख की बात जानी मजदूरी कितनी मिलती है। अच्छा लगा ग्वालियर के पोहे का स्वाद बहुत अच्छा है,यहां सत्ता भी है और संगठन भी है।
प्रभारी मंत्री ग्वालियर आए हैं पोहे की दुकान पर पोहे का नाश्ता कर रहे हैं। पोहे का भी आनंद उठा रहे हैं और स्वाद को लेकर भी प्रसन्नता है। कभी कबार ऐसे मौके आते हैं जब सत्ता और संगठन बैठकर नाश्ता करें इसका भी अलग आनंद है।