---Advertisement---

MP NEWS:युवा आईपीएस अफसर की ड्यूटी के पहले ही दिन दर्दनाक मौत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

MP news:मौत कहां पीछा कर ले, यह कौन जानता है। बिहार के मूल निवासी और वर्तमान में मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले आईपीएस हर्ष बर्धन निकले तो थे ड्यूटी ज्वाइन करने लेकिन मौत ने रास्ते में ही घेर लिया और कार्यभार संभालने से पहले ही वह मौत के शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैसूर से हसन में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मैसूर से हसन आ रहे 27 वर्षीय युवा आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की एक भयानक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हसन के कित्तने गांव के पास हुए इस हादसे में युवा अधिकारी हर्ष बर्धन की जान चली गई। दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हर्ष बर्धन की मौत हो गई। अपने आईपीएस करियर के पहले ही दिन हर्ष बर्धन का दुखद अंत हो गया। पुलिस वाहन का टायर फटने से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैसूर के आईजीपी कार्यालय जाकर अधिकारी से मुलाकात करने वाले हर्ष बर्धन ने महत्वपूर्ण बातचीत की थी। इस दौरान हर्ष बर्धन को शुभकामनाएं दी गई थीं। मध्यप्रदेश के मूल निवासी हर्ष बर्धन कार्यभार संभालने के लिए मैसूर से होकर हसन पहुंचे थे। अस्पताल प्रमुख डॉ. बशीर ने हर्ष बर्धन की मौत की खबर की पुष्टि की है।

MP NEWS:कित्तने गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलते ही हसन एसपी मोहम्मद सुजीता, एएसपी तम्मैया और वेंकटेश नायडू मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल हर्ष बर्धन को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही हसन दक्षिण क्षेत्र के आईजीपी डॉ. बोरलिंगय्या ने अस्पताल का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों का जत्था अस्पताल में जमा हो गया। डॉक्टरों की टीम ने विचार-विमर्श किया। पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाने पर विचार किया। हालांकि, हर्ष बर्धन की हालत पल-पल बिगड़ती जा रही थी। इसलिए उन्हें दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment