भाजपा सरकार गरीबों को मिटाने में लगी है : कमलेश्वर
गरीब कल्याण का ढोंग करने वाले भाजपा नेता जनता को जवाब दें

भाजपा सरकार गरीबों को मिटाने में लगी है : कमलेश्वर
– गरीब कल्याण का ढोंग करने वाले भाजपा नेता जनता को जवाब दें
क्षेत्रीय विधायकएपूर्व मंत्री और सिहावल से कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सिंह सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि शिवराज सिंह सरकार गरीबों को मिटाने में लगी है। सामाजिक पेंशन, विकलांग पेंशन, पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति, संबल योजना की राशि सहित अन्य योजनाओं की राशि पिछले अनेक वर्षों से नहीं दी गई है।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनजातीय बंधुओं को साहूकारों के कर्ज से अभी तक मुक्ति नहीं दिलाई जबकि वादा किया था कि 15 अगस्त 2020 तक साहूकारों के कर्ज से उन्हें मुक्ति दिला दी जाएगी।
विधायक श्री पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के गहिरा, खाड़ी, मुसलहवा, तरिहा, मुर्दाडीह, हटवा खास, खोरबा, कारिमाटी, लोहीडांड सहित अनेक गांव का जनसंपर्क करते हुए कही।
श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय समाज के सिर्फ वोट लेने से ही भाजपा का संबंध है। उनके मुद्दों को हल करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय समुदाय के लोगों को साहूकारों के चंगुल के बचाने के लिए जो कानून लाया था उसका आज कोई अता-पता नहीं है, क्या कानून लागू हो गया है? यदि लागू हो गया तो सरकार ने उस पर क्या कार्रवाई की?
कितने साहूकारों पर कार्रवाई की गई और कितने साहूकारों का लाइसेंस निरस्त किया गया? जनजातीय भाइयों का कितना कर्ज शून्य कर दिया? श्री पटेल ने कहा कि जनजातीय भाईयों का हित करने का ढोंग करने वाली बीजेपी का कोई भी नेता आज इस सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं है, उन्होंने कहा कि जब कोई काम नहीं किया तो जवाब क्या देंगे।
शिवराज सरकार अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक-2020 लाकर 15 अगस्त 2020 तक गैर लाइसेंसी साहूकार से लिया कर्ज शून्य करने का वादा किया था। शिवराज सिंह सरकार ने यह भी कहा था कि कर्ज के बदले में कोई वस्तु या दस्तावेज गिरवी रखे गए हैं तो उन्हें भी वापस लौटाना होगा। शिवराज सिंह सरकार ने साहूकारों पर कार्रवाई करने से इसलिए मना कर दिया कि ज्यादातर साहूकार भाजपा के पदाधिकारी है।
श्री पटेल ने कहा कि पिछले18 सालों में सरकार यह भी नहीं बता सकी प्रदेश में कितने गैर कानूनी साहूकार काम कर रहे हैं जिन्होंने जनजातीय भाईयों को पीढ़ीयों से कज़ऱ् में डुबो दिया है। यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री को नहीं मालूम तो कम से कम भाजपा के जनजातीय उम्मीदवार ही बताएं कि कितने जनजातीय भाइयों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाई है? उन्होंने कहा कि यह समय सच बोलने का है।
कम से कम सच बोलकर अपने पाप कम कर ले, जनसंपर्क में जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहावल शारदा सिंह गुड्डू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह गोंड, जनपद सदस्य रामानंद यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे