मध्य प्रदेश

जब गाड़ी से उतरते ही महिला ने कहा क्षेत्र के टीआई मेरा भाई है, तब टीम ने निकाली सारी हेकड़ी

काली फ़िल्म निकालकर कर दिया जुर्माना

चुनावी पुलिस चेकिंग पर गाड़ी रोकते ही गाड़ी पर बैठी महिला ने बोला कि क्षेत्र का टीआई मेरा भाई है कहते ही पुलिस ने गाड़ी पर लगी काली फिल्म को निकलवा कर किया जुर्माना ।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते हर चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। जिस पर एक चेकिंग पर कार पर बैठी महिला ने अपने भाई का रोब दिखाने का प्रयास किया लेकिन नहीं चली राबदारी हो गई कार्यवाही।

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बिजयराघवगढ़ का है जहां पर बिजरावगढ़ थाने की टीम सीआईएसएफ के जवान पूरी मुस्तरी के साथ गाड़ियों पर जांच कर तलाशी ले रहे थे।

तो वही एक कार्य ब्लैक फिल्म लगी पहुंची तो सीआईएसएफ के जवान और बिजयराघवगढ़ थाने की पुलिस टीम जैसे ही गाड़ी से पूछताछ करना चालू की कार पर बैठी महिला ने कहा कि क्षेत्र का टीआई मेरा भाई है।

यह कहते ही अपने भाई को कॉल कर दिया लेकिन यह रॉब दिखाना उल्टा पड़ गया पुलिस ने महिला की कार मैं लगी काली फिल्म को निकाला और जुर्माने की कार्रवाई की। वहीं क्षेत्र के टी आई अनूप सिंह के द्वारा यह भी कहा गया कि हम सबके लिए नियम बराबर है।

अगर मेरी बहन ही है तो क्या हुआ अगर नियम के तहत चलेगी तो कोई परेशानी नहीं जाएगी।  नियम के विपरीत थी इसलिए चालानी कार्रवाई हुई और मेरे द्वारा खुद कहा गया है कि पुलिस कार से काली फिल्म अलगकर जुर्माने की कार्रवाई करें।

कहीं ना कहीं पुलिस का यह चेहरा देखकर सभी को सचेत हो जाना चाहिए की पूरी चुनावी प्रक्रिया कड़ाई से चलेगी सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker