मध्य प्रदेश

घर पहुंचने का नही मिला समय तो पत्नी ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर मनाया करवा चौथ 

पति लड़ रहे विधायक का चुनाव, दिनभर से प्रचार में रहे व्यस्त

पति लड़ रहे विधायक का चुनाव, दिनभर से प्रचार में रहे व्यस्त।

घर पहुंचने का नही मिला समय तो पत्नी ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर मनाया करवा चौथ

खंडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय की पत्नी प्रियंका मालवीय ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर मनाया करवा चौथ। दिनभर से व्रत रही पत्नी प्रियंका को चुनाव लड़ रहे पति कुंदन ने पानी पिलाकर व्रत खुलवाया।

देशभर में आज पति-पत्नी के खास माने जाने वाले त्यौहार करवा चौथ की धूम है। इस दिन पत्नी दिनभर पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात्रि में चंद्र दर्शन करने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं।

ऐसे में यहां करवा चौथ के दिन एक अनूठा नजारा देखने को मिला है। जहां विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पति अपनी चुनावी व्यस्तताओं के चलते पत्नी का व्रत खुलवाने घर नहीं पहुंच सके, तो पत्नी खुद ही पार्टी कार्यालय पहुंच गई और पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला।

यह नजारा देखने को मिला खंडवा के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में, जहां खंडवा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुंदन मालवीय अपनी चुनावी रणनीति बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय में व्यस्त थे।

इधर, पति की चुनावी व्यस्तता को समझते हुए पत्नी प्रियंका मालवीय पार्टी कार्यालय पहुंच गई और वहीं पर उन्होंने करवा चौथ मनाया।

पति कुंदन मालवीय ने पत्नी प्रियंका को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया। पति–पत्नी के इस अनूठे स्नेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker