मुख्यमंत्री ने खेला इमोशनल कार्ड बोले मैं सरकार नही परिवार चलाता हू
बच्चे आई लव यू बोलते है तो मैं भी आई लव यू टू बोल देता हूं

मुख्यमंत्री ने खेला इमोशनल कार्ड बोले मैं सरकार नही परिवार चलाता हू
बच्चे आई लव यू बोलते है तो मैं भी आई लव यू टू बोल देता हूं
डिंडोरी:मैं सरकार नही परिवार चलाता हू,अपनी बहनों से मिलने आया हू उनसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।कांग्रेसी बेईमान है वो जन हितैषी योजनाएं बंद कर देते है।
वो फिर आयेंगे नए नए प्रलोभन देंगे उनके मायाजाल में नही फसना आशीर्वाद देना मैं वचन देता हू कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं होने दूंगा ।ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ।मुख्यमंत्री बुधवार को बजाग जनपद मुख्यालय मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दिन रात आप लोगो की सेवा करता रहूं ये बहने मेरी रक्षा करेंगी
बजाग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बहनों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो उनका घर परिवार में सम्मान बढे इसके लिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई है स्व सहायता समूह की बहनों को रोजगार मिलता रहे इसके लिए काम कर रहा हू।
किसी का मकान कच्चा न रहे जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास में छूट गए है उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई है।ग्रामीण इलाको में शिक्षा के क्षेत्र में नई नई स्कीम ला रहे है ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा पा सके।
कांग्रेस के नेता बेईमान है वो हमारी योजनाएं बंद कर देते है 18 महीने की सरकार में कमलनाथ ने तीर्थ दर्शन योजना,संबल योजना ,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना को बंद कर दिया था।किसान कर्ज माफी का झूठा आश्वासन देकर लोगो को बेवकूफ बनाया किसी का कर्ज माफ नही किया।
डिंडोरी विधानसभा में 15 वर्षो से कांग्रेस के विधायक ओमकार मरकाम है ।इस बार पंकज टेकाम को चुनाव जीतकर विधानसभा भेजिए मैं वचन देता हू कि विकास के क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
मुख्यमंत्री का इमोशन कार्ड बोले बच्चे मुझे आई लव यू बोलते है तो मैं भी बोल देता हू
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जब सभा में जाता हू तो बच्चे मुझे आई लव यू मामा कहते है मैं भी उन्हें आई लव यू टू कह देता हू।बच्चो की पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तो बच्चे अच्छे नंबर ला रहे है उन्हे लैपटाप,स्कूटी दे रहे है।कांग्रेस सरकार में ये योजनाएं भी बंद कर दी गई थी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान