मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मिला विस्फोटक सामग्री प्राइवेट नफीस बस में मिला विस्फोटक
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही थी बस, लगभग 10 किलो है विस्फोटक

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मिला विस्फोटक सामग्री प्राइवेट नफीस बस में मिला विस्फोटक।
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही थी बस, लगभग 10 किलो है विस्फोटक,जाँच में जुटी निगरानी टीम…
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिसको लेकर सभी बॉडर पर जाँच जारी है.
जाँच के दौरान अंतर्राजीय बैरियर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर जाँच दल व एस एस टी के जवानों के द्वारा जाँच के दौरान बस की तलाशी के दौरान एक लावारिस हालत में बैग मिला जिसको चेक करने के बाद उसमें विस्फोटक समान मिलते ही एस एस टी के जवानों के द्वारा उसे अपने कब्जे में लिया…
कब्जे में लेने के बाद पुलिस के जवानों ने तत्काल अपने उच्च अधीकारियो को जानकारी दी
जप्त विस्फोटक की वजन लगभग दस किलो बताया जा रहा है। जाँच दल ने एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और प्राइवेट बस को खड़ा करवा लिया गया है.
वही सभी यात्रियों की जानकारी लेकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को अनूपपुर से बुलाया गया है जिसके बाद ही बताया जाएगा कि किस तरह का विस्फोटक समान है. मौके पर मौजूद निर्वाचन दल के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिव कुमार के द्वारा बताया गया कि उनके निगरानी में एस एस टी टीम और एफ एस टी की टीम द्वारा लगातार सभी वाहनों की जाँच की जा रही है…
शिव राम (सेक्टर मजिस्ट्रेट )स्थैतिक निगरानी दल (डोला )