घुलघुली मे कमरे में युवक का लटकता शव मिला,आत्महत्या का मिला अंदेशा
जब माता-पिता वापस घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था

ग्राम घुलघुली मे कमरे में युवक का लटकता शव मिला,आत्महत्या का मिला अंदेशा
तपस गुप्ता उमरिया
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जयपाल पिता शिवमंगल बैगा उम्र लगभग 32 वर्ष ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी इहलीला को समाप्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक के माता-पिता देर रात पानी लगाने खेत चले गए थे। तो वही पत्नी भी अभी हाल में मायके चली गई थी। वही इसी बीच युवक ने आतमघाती कदम उठाया है। वही यह बताया जाता है कि खेत से सुबह 8 बजे के करींब जब माता-पिता वापस घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
वही काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो उपर चढ़ कर गांव वालों ने देखा है। वही तब इस बात की जानकारी लगी है कि पुत्र ने आतमघाती कदम को उठा लिया है अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वही थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने बताया की फांसी पर लटकता हुआ शव मिला है और जांच की जा रही है।