मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौहान बांधवगढ़ विधानसभा के चंदिया पहुंचे
भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह के पक्ष में आम सभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौहान उमरिया जिले बांधवगढ़ विधानसभा के पहुचे चंदिया।
भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह के पक्ष में आम सभा को किया संबोधित,सभा में कांग्रेस नहीं कमलनाथ को घेरा।
तपस गुप्ता उमरिया
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर अब मैदान में आ चुके हैं। जहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांधवगढ विधानसभा के चंदिया मे पहुंचकर आम सभा को संबोधित किया है और शिव नारायण सिंह के लिए वोट मांगे है।
मंच से कमलनाथ को घेरा
आपको बतादे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच में पहुंचते ही पहले तो भाजपा उपलब्धियों को गिनाया ।और भाजपा की योजनाओं का प्रचार किया। जहा कमलनाथ मॉडल को जमकर घेरा और इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस को नहीं बल्कि कमलनाथ को घेरते हुए कहां की कमलनाथ ने योजनाओं को बंद किया है कमलनाथ मॉडल है भ्रष्टाचार का, वादाखिलाफी का,ट्रांसफर को उद्योग बनाने का, योजनाओं को बंद करने का।
–भाजपा की उपलब्धिया
गरीब के बेटा-बेटियों का भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना साकार हो सके, इसलिए मैंने मध्यप्रदेश में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी शुरू करवाई है।सीएम राइज स्कूल से गरीबों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा। और करकेली में 38 करोड़ का स्कूल बनाया है।