15 सालों से इंतजार कर रहा है घुनघुटी रेलवे स्टेशन रोड
रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक के किलोमीटर खराब है सड़क

15 सालों से इंतजार कर रहा है घुनघुटी रेलवे स्टेशन रोड
घुनघुटी रेल्वे स्टेशन से बस स्टैंड तक की दूरी 1 किलोमीटर सड़क का 15 सालों से इंतजार।
तपस गुप्ता उमरिया
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम घुनघुटी रेल्वे स्टेशन से मुख मार्ग तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग 15 साल बाद भी पूरी नहीं हुई घुनघुटी के आदिवासी परिवार का कहना है कि उन्हें आज भी इंतजार है।
वही जन प्रतिनिधि कब फरियाद पर गौर फरमाएंगे और सड़क निर्माण की मांग पूरी होगी सड़क निर्माण न होने से लोगों के विकास कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जानकारी है कि घुनघुटी गांव के आसपास आधे दर्जन गांव के स्कूली बच्चे पढ़ने लिखने आते है।
छात्रावास में भी सैकड़ो लोग रहते हैं इसके अलावा रेल्वे स्टेशन वह बस स्टैंड में नागरिकों का आवागमन होता है साल दर साल यही समस्या पिछले करीब 15 सालों से है हर बार सुधार के नाम पर सिर्फ गड्ढों में मुरुम और डस्ट डालकर भर दिया जाता था वही भारी भरकम वाहन गुजरने वाले के बाद फिर स्थिति पूर्व की भांति हो जाती है।
इन गांव के लोग होते हैं ज्यादा प्रभावित
उक्त सड़क से हर रोज लोग अनूपपुर बड़ी तुम्मी मार्ग आते और जाते हैं करीब 7 किलोमीटर की दूरी है इसके अलावा शाहपुर,आमगार, कुशमाहा, कल्याणपुर,मलाचुआ, कांचोदर चांदपुर,पनवारी पड़वानियां,खोलखमरा,रऊगढ़, के लिए यह प्रमुख मार्ग है सड़क खराब होने के कारण विकास कार्य ठप्प है सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है घुटनों तक वाहनों की पहिए समा जाते हैं।
बरसात के समय मरीज को खाट पर लाते हैं
घुनघुटी में रेल्वे स्टेशन के अलावा जंकीडा़ टोला सें खटकीटोला 2 किलोमीटर रोड की हालत बदतर है।गड्ढ़े इतने अधिक है कि यहां से मारिज पीड़िता महिला को भी लाने ले जाने की असुविधा होती है।
ग्रामीणों ने बताया कि कंधे में खाट के माध्यम से बरसात के समय महिलाओं कोआवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह दुर्दशा करीब 15 सालों से बनी हुई है विकास के नाम पर मात्र यात्री प्रतीक्षालय ही बनाया गया है गांव की महिलाओं ने बताया कि जनप्रतिनिधि गांव आने पर यही से गुजर जाते हैं सड़क नहीं बनवाते है और कहते हैं कि हम विकास किए हैं।
आवागवन में असुविधा
ग्राम पंचायत घुनघुटी रेल्वे स्टेशन से बस स्टैंड तक की रोड़, हैंड पंप जैसी समस्याएं दशकों से है स्टेशन रोड में करीब 10 से 15 सालों से इतनी खराब है रोड़ की राहगीर को आने-जाने में भारी असुविधा होती है।
यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं
नरबद बैगा स्थानीय ग्रामीण घुनघुटी
18 सालों में प्रतीक्षालय के अलावा कोई विकास नही*मीना सिंह
घुनघुटी में विकास के नाम पर कोई बड़े काम नहीं हुए, घुनघुटी स्टेशन रोड से बस स्टैंड की सड़क पर हर रोज यही से लोग आवागवन करते हैं लोग सड़क निर्माण को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारी व मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन आज तक कोई मंत्री नेता नहीं देखे जबकि यही सड़क से सभी गुजरते हैं लेकिन विकास जीरो।
इंद्रपाल बैगा स्थानीय
ग्रामीण घुनघुटी
15 सालों से ऐसे ही पड़ी हुई है घुनघुटी स्टेशन सड़क प्रतिदिन दुर्घटनाएं
ग्राम घुनघुटी से शाहपुर, मालाचुआ, कांचोदर, आमगार, कुशमाहा, जैसी ग्राम जाने के लिए घुनघुटी इसी रोड से होती हुई विधायक मंत्री आए दिन जाते हैं लेकिन वह आश्वासन देते गए और विकास कुछ भी नहीं हुआ