Latest newsRewa vidhansabha ka haal: रीवा विधानसभा का हाल
Latest newsRewa vidhansabha ka haal: रीवा विधानसभा में भाजपा के स्थित

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा विधानसभा सीट में खाने को 15 उम्मीदवार है लेकिन मुकाबला चार पार्टी के प्रत्याशी में के बीच होगा भाजपा कांग्रेस बहुजन हमेशा लड़ाई में रहे हैं इस बार आम आदमी पार्टी की लड़ाई में रहेगी रीवा में भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवार रीवा में कमजोर हैं।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा के भाजपा समर्थक कहते हैं कि राजन शुक्ला इस बार 5000 वोट से जीतेंगे कहने कांग्रेस पार्टी् ने रीवा में बहुत कमजोर प्रत्याशी मैदान में उतारा है2008 में यही राजेंद्र शर्मा को राजेंद्र शुक्ला ने लंबेेेे समय से चुनाव हराया था इसलिए भाजपाा उत्साहित हैै इस बार भी 2008 के जैसेेेेे परिणाम होंगे देखा जाए तो2008 जैसा परिणाम 2023 में होंगे तो नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा होगा।
2008 में भाजपा में शिवराज सिंह चौहान के नाम से वोट मिलते थे आज की स्थिति ऐसी नहीं है भाजपा को आज सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है राजनीतिक कुछ लोग बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के दीपक सिंह पटेल निश्चित रूप से भाजपा को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं अभी रीवा में हुए महापौर के चुनाव में दीपक सिंह पटेल पार्टी के वोट से भाजपा को नुकसान हुआ था इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मधुमास सोनी भी भाजपा को वोट कर रहे हैं क्योंकि वैसे समाज बीजेपी की कई सालों से वोट दे रहा है।