एक ऐसा वक्त जब रीवा में भर गया था पानी, मच गई थी लोगों में भगदड़
सन 1997 में हुई थी यह घटना

एक ऐसा वक्त था जब रीवा में रहने वाले सभी लोगों के दिलों में दहशत बैठ गई थी सभी लोग इधर से उधर भागने लगे थे लोग अपना घर बार सब छोड़ गए थे ऐसा एक ही बार हुआ था जब लोगों को यह लगा कि वह डूब रहे हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं सन 1997 की जहां 1997 में हवाई सर्वे की एक तस्वीर सोशल मीडिया में आज जमकर वायरल हो रही है।
यह उस समय की तस्वीर है जब तेज और जोरदार बारिश हुई थी बारिश लगातार 8 दिन तक नहीं रुकी जिसकी वजह से पूरी तरह से रीवा में पानी ही पानी भर गया था बड़े-बड़े नहरे सड़के सब डूब गई थी।
यहां तक की शहरों में भी पानी भर गया था लोगों के घरों में पानी भरता जा रहा था घर गिरते नजर आ रहे थे। लोगों ने अफवाह भी उड़ाई थी कि गोविंदगढ़ का बांध टूट गया है जिसकी वजह से पूरी तरह से पानी रीवा में भर आया है जिसकी वजह से अफरा तफरी का माहौल हो गया था।
तब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा उसे समय पर हवाई से सर्वे किया गया था और हालातो का जायज लिया गया था हालांकि डूब में तो सारी बस्ती,सारी फैसले चौपट पर थी। पर ऐसा नहीं था कि लोग अब घर में नहीं रह सकते थे लेकिन फिर भी डर को दूर भगाने के लिए शासन के द्वारा कई स्तर पर प्रयास किए गए और डूब में भरे गए पानी को बाहर निकालने के लिए बड़े-बड़े नालिया को दीजिए जिसके माध्यम से पानी रीवा शहर के बाहर निकल गया और रीवा गांव से पानी निकालने के लिए नेहरू का इस्तेमाल किया गया उसके साथ ही छोटी नदियों में मिलाकर यह अपनी बड़ी नदियों तक पहुंचाया गया।
इसका वीडियो आज तेजी से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है वह बेहद ही शानदार दृश्य है जो की बेहद ही असरदार भी दिखाई देता है।