भुईमाड़ मे मतदाता जागरूकता रैली निकलकर लोगों को किया गया जागरूक
मंगलवार को क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

भुईमाड़ मे मतदाता जागरूकता रैली निकलकर लोगों को किया गया जागरूक
मंगलवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ प्रभारी प्रचार्य सुजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन व वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
रैली विद्यालय के प्रारंभ होकर आजाद नगर, भुईमाड़ बाजार, होते हैं तिदुहानी से वापस पुन: भुईमाड़ बजार होते हुए मझौली टोला के बाद विद्यालय पंहुचकर रैली का समापन किया गया। चाँद पर चन्द्रयान धरती पर मतदान, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, आओ मिलकर अलख जगाएँ।
शत प्रतिशत मतदान कराएँ, स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया गया। प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन होने वाला है।
इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों व विद्यार्थियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
तो वही वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करोगे, आप जिस तरीके से सरकार को चुनोगे, वो आपका भविष्य बनाएगी, भुईमाड़ चौराहे पर सभी लोगों ने शपथ ली।
इस मौके विद्यालय के स्टाफ शिक्षक जगबंधन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जिज्ञासा सेन, राजकुमार बैस, अशोक सिंह सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।