जहरीले पदार्थ का सेवन करने से 8 बच्चे हुए बीमार, ग्राम भीतरी के प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे सभी बच्चे
उन सभी बच्चों का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है।

जहरीले पदार्थ का सेवन करने से 8 बच्चे हुए बीमार, ग्राम भीतरी के प्राथमिक स्कूल में पढ़ते थे सभी बच्चे।
सीधी जिले के प्राथमिक पाठशाला भीतरी मे उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक बच्चे उल्टी करने लगे। आनन फानन में उन सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कर दिया गया है जहां उन सभी बच्चों का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की यह घटना बताई गई है जहां आज गुरुवार के दिन बच्चे स्कूल में थे तभी कुछ उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी वजह से बच्चों की तबीयत खराब होती चली गई।
जानकारी लगते ही पास की ही आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका ने उन सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कर दिया जहां उन बच्चों का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है।
ये बच्चे हुए है बीमार
1. अजीत यादव पिता रोनलाल यादव उम्र 8 वर्ष
2. सुजीत पिता रोनलाल यादव उम्र 8 वर्ष
3. पुष्पेंद्र पिता रज्जन यादव उम्र 8 वर्ष
4. पुनीत पिता रज्जन यादव उम्र 6 वर्ष
5. लाली पिता रामसुमिरन यादव उम्र 9 वर्ष
6. नीरज पिता रमन यादव उम्र 10 वर्ष
7. भावना पिता बाबूलाल यादव उम्र 7 वर्ष
8. सुधाकर पिता बाबूलाल उम्र 6 वर्ष निवासी भितरी