150 लोगों के गुम मोबाइल वापस मिले,पुलिस को दीपावली पर मिली बडी सफलता
मोबाइल मिलने के बाद आवेदकों के चेहरे में रौनक आ गई और सभी को दिवाली का तोहफा मिल गया

150 लोगों के गुम मोबाइल वापस मिले,पुलिस को दीपावली पर मिली बडी सफलता
तपस गुप्ता उमरिया
जिसका मोबाइल खो जाता है वह परेशान हो जाता है लेकिन उसके पास एक उम्मीद रहती है कि पुलिस उसका मोबाइल ढूंढ कर उसे वापस दिला देगी। जहां आज 150 लोगों के गम है मोबाइल को पुलिस ने उन्हें लौटा दिया है।
दरअसल यह पुराना मामला उमरिया जिले के अंतर्गत कब बताया गया है जहां उमरिया में पुलिस को दीपावली पर बड़ी सफलता मिली है। जिसमें मोबाइल गुम जाने की शिकायतों पर पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच की और जिले के 150 नागरिकों के गुम मोबाइलों को खोज कर आवेदकों को लौटाया है। जहा मोबाइल मिलने के बाद आवेदकों के चेहरे में रौनक आ गई और सभी को दिवाली का तोहफा मिल गया।
वही आपको बता दें कि आवेदको की परेशानियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने साइबर सेल में गुम मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीम का गठन कर शिकायतों पर कार्रवाई कर मोबाइल खोजने के लिए निर्देशित किया।
वही एक माह में प्रदेश और प्रदेश के बाहर समन्वय स्थापित कर 16 लाख कीमत के 150 मोबाइल खोजने में सफलता मिली। वही जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित आवेदकों को सोलह लाख रुपए के 150 मोबाइल सौंपे।