अपने इस्तीफे को लेकर विवादों में रहीं तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कर रहीं कांग्रेस का प्रचार।
कहा सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना जरूरी

अपने इस्तीफे को लेकर विवादों में रहीं तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कर रहीं कांग्रेस का प्रचार।
कहा सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना जरूरी, पुनर्जन्म हुआ तो भिण्ड में लेना चाहूंगी जन्म।
चुनाव से ठीक पहले प्रशासनिक पद से अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर और अब कांग्रेस की नेत्री स्टार प्रचारक निशा बांगरे भिण्ड पहुंचकर कांग्रेस का प्रचार प्रसार कर रही हैं। उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह के चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने भिण्ड की धरती को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि यहां पर संविधान को जानने वाले लोगों की संख्या बहुत है और उनके विचार यहां के क्रांतिकारी विचारों से मेल खाते हैं।
ऐसे में अगर उनका पुनर्जन्म होता है तो वह भिण्ड की धरती पर ही जन्म लेना चाहेंगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ईस्ट इण्डिया कम्पनी की तर्ज पर तोड़ो और राज करो की नीति पर काम करती है तो वहीं कांग्रेस भारत जोड़ो का वचन लेकर राजनीति करती है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि राजनीति बहुत कठिन सफर होता है लेकिन मैं प्रशासनिक सेवा को छोड़कर राजनीति में इसलिए ही आई हूं कि इस कठिन सफर को लेकर युवा दूर से बैठकर कहते हैं कि राजनीति अच्छी नहीं है इसमें नहीं जाना है इसमें गंदगी है इसमें गंदे लोग जाते हैं। मेरा उनसे कहना है कि जब तक गंदगी में उतरोगे नहीं तब तक गंदगी साफ नहीं होगी ।
अगर हम युवा इसे सपनो का भारत बनाना चाहते हैं तो युवाओं को राजनीति में आना होगा ।जब शासन में अच्छे लोग बैठेंगे तो प्रशासन भी अच्छा काम करेगा। वो भिंड विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए चौधरी राकेश सिंह के लिए वोट मांगने आई थीं।
गौरतलब है कि निशा बांगरे छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थीं और उन्होंने अपने घर में आयोजित समारोह में जाने के लिए छुट्टी मांगी थी जो शासन ने नहीं दी थी। जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और उनकी कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लडने की अटकलें भी लगने लगी थीं।
लेकिन शासन ने उनका इस्तीफा स्वीकार ही नहीं किया था जिसको लेकर उन्होंने बैतूल जिले के आमला से लेकर भोपाल तक साढ़े तीन सौ किलोमीटर की न्याय पद यात्रा निकाली थी। तब पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी किया था।
राज्य सरकार के द्वारा इस्तीफा स्वीकार न किए जाने के विरुद्ध वो कोर्ट चली गईं थी तब सरकार ने कोर्ट के फैसले के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार किया था। उसके बाद वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थी लेकिन चुनाव नहीं लड़ पाई थीं। अब कांग्रेस पार्टी ने उनको स्टार प्रचारक बना कर चुनाव प्रचार में उतार दिया है ।
निशा बांगरे
पूर्व डिप्टी कलेक्टर और वर्तमान कांग्रेस नेत्री