मतदान का किया गया बहिष्कार,पानी नही तो वोट नहीं देने की कही बात
ग्रामीणों को पेयजल सहित निस्तार में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

मतदान का किया गया बहिष्कार,पानी नही तो वोट नहीं देने की कही बात
मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी के करंजिया विकासखंड की ग्राम पाटन के पोषक ग्राम सुनपुरी के वाशिंदे इस विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में कई वर्षों से जल संकट गहराया हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल सहित निस्तार में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार जिम्मेदारों को जनसंकट दूर करने की गुहार लगाई आवेदन निवेदन किया लेकिन जवाबदारों के कानों में जु तक नही रेंगी जिसके बाद नाराज सुनपुरी के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है।
आइए जानते है क्षेत्र की जनसंख्या और जलश्रोत के बारे में –
ग्राम पाटन की पोशाक ग्राम सुनपुरी में कुल आबादी 700 के करीब है और मतदाता 400 के लगभग,वही जल स्रोत की अगर बात करें तो ग्रामीणों की अनुसार जल स्रोत कुआ है और प्रशासन द्वारा नलजल योजना की लाइन बिछाई गई थी लेकिन पानी उम्मीद के अनुसार नही आया।