नैनपुर से 8 किलोमीटर दूर खैररांजी के पास हुआ दर्दनाक हादसा 4 की मौत 30 घायल
खड़े ट्रक से जा टकराई विजयंत ट्रेवल्स की बस

नैनपुर से 8 किलोमीटर दूर खैररांजी के पास हुआ दर्दनाक हादसा 4 की मौत 30 घायल
खड़े ट्रक से जा टकराई विजयंत ट्रेवल्स की बस
नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी बस
केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैररांजी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नागपुर से मंडला की ओर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की बस खड़े ट्रक से जा टकराई जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा सवेरे 5:00 नैनपुर से लगे ग्राम कैरन जी के नजदीक हुआ जहां पर एक्सीडेंट होते ही कोहराम माजिया जहां पर बस पूरी तरह से सामने से क्षतिग्रस्त हो गई।
हल्ला होते ही नजदीकी के गांव के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को घटनास्थल से लगे नैनपुर सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक को जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना क्षेत्र थाना केवलारी का है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस तत्काल पहुंच गई और रहाटकर जारी कर घायलों को तुरंत नैनपुर अस्पताल शिफ्ट किया गया।