सीधी सांसद है पेशाब कांड की मुख्य आरोपी विधायक ने लगाया आरोप
सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का छलका दर्द

सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का छलका दर्द कहा पेशाब कांड की मास्टरमाइंड है रीति पाठक
सीधी जिले का बहुत चर्चित कांड पेशाब कांड के रूप में जाना जाता है जहां एक विधायक को अपने टिकट भी इसकी वजह से गवाने पड़े हैं। वही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का एक बयान निकलकर सामने आया है जहां उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पेशाब कांड की मास्टरमाइंड सांसद रीती पाठक है।
उन्होंने कहा है कि वह अपनी इच्छाओं के लिए उन्होंने दिल्ली में इस कदर माहौल क्रिएट किया कि मेरा टिकट कट गया और उन्हें सीधी विधानसभा सीट से टिकट मिल गया।
दरअसल बयान जैसे ही यह वायरल हुआ क्षेत्रीय गलियारों में हड़कंप मच गया इतना ही नहीं सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने यह कहा की जनता सब जानती है मुझे भी सब मालूम है इसीलिए जनता अब इसका जवाब देगी।
आपको बताने की लगभग 1 साल पहले अभी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जहां सीधी जिले के कुंवारी के रहने वाले दसमत रावत के ऊपर इस गांव के रहने वाले प्रवेश शुक्ल ने नशे की हालत में पेशाब किया था। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की और तत्काल nsa की कार्यवाही उसके ऊपर कर दी साथ ही प्रवेश शुक्ल के घर को भी जमीदोज कर दिया।
उसी के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में सीधी से जीते हुए प्रत्याशी भाजपा के सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का टिकट भी काट दिया और उसके बाद सीधी सांसद रीति पाठक को टिकट दे दिया गया।
जहां सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का अब दर्द छलका है और उन्होंने साफ तौर पर स्पष्ट शब्दों में सीधी सांसद रीती पाठक के ऊपर आरोप लगाए हैं और पेशाब कांड का मुख्य मास्टरमाइंड बता दिया है।