मणिपुर थाने के पीछे नगर निगम के स्वच्छता चेतन उद्यान में लगी भीषण आग
मणिपुर थाने को भी कराया गया खाली।

बीती रात अंबिकापुर के मणिपुर थाने के पीछे नगर निगम के स्वच्छता चेतन उद्यान में लगी भीषण आग। नगर निगम के कचरा प्रबंधन केंद्र में आग लगने से आसपास की इलाकों में अफरातफरी मच गई। मणिपुर थाने को भी कराया गया खाली।
मौके पर पहुंची दमकल वाहन और पुलिस विभाग की वाटर कैनन की मदद से आज सुबह 6 बेज आग पर काबू पाया लिया गया है। लेकिन आग लगने के कारणों अब तक पता नहीं चल सका है।
जानकरी के मुताबिक बीती रात अंबिकापुर में आग का तांडव देखा गया नगर निगम के स्वच्छता चेतन उद्यान में भीषण आग लग गई।
भीषण आग देखते देखते दूदू कर कर जल उठा उद्यान आपको बता दे उद्यान के अंदर नगर निगम अंबिकापुर द्वारा प्लास्टिक से अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं।
बीती देर रात लगभग 11:30 बजे कचरे के ढेर में आग लग गई देखते-देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उद्यान से सटे मणिपुर थाना तक आग पहुंच गई।
जिसकी सूचना मिलते ही दकल की टीम सहित पुलिस अधीक्षक तमाम आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंच किसी तरह मणिपुर थाना में आग फैलने से रोका और थाने में रखें सभी दस्तावेज और महत्वपूर्ण सामानों को थाने से बाहर निकाल सुरक्षित किया।
आसपास के इलाके में लोगों को घर से बाहर निकाल कर घेरा बंदी करते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों द्वारा काफी मस्कत के बाद सुबह के 6 बजे तक आग पर काबू पाया गया लेकिन वहां पर रख कचरे में आग इतनी भीषण थी की देखते-देखते धुएं का गब्बर पूरे अंबिकापुर शहर पर छा गया।
किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन उद्यान में रखें सभी प्लास्टिक के वेस्ट मटेरियल सहित एस एल रेम सेंटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक