मध्य प्रदेश

Pidit docter se mile kumar viswas mafi magi : पीड़ित डॉक्टर से मिले कुमार विश्वास माफी मांगी साथ मनाई दिवाली

Pidit docter se mile kumar viswas mafi magi : डॉक्टर से मिले कुमार विश्वास और माफी मांगी मने साथ में बैठकर दिवाली

कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मी और एक डॉक्टर के बीच विवाद का मामला बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था इस बीच दिवाली के मौके पर कुमार विश्वास ने पीड़ित डॉक्टर से मुलाकात की दिवाली के त्योहार पर कुमार विश्वास उनके घर गए और और पुराने विवाद के लेकर उन्होंने आपस में बातें की और माफी मांगी।

कुछ दिनों पहले कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनाश सुरक्षा कर्मी की डॉक्टर पल्लव वाजपेई के साथ अलीगढ़ जाते वक्त झड़प हो गई थी झड़प के वक्त ऐसी नौबत आयी की बात हाथापाई तक पहुंच गई हाथापाई में डॉक्टर पल्लव चोटिल भी हो गए थे इसके बाद डॉक्टर पाला और सुरक्षाकर्मी दोनों ने अपनी-अपनी ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई इसके बाद विवाद में कुमार विश्वास का कोई सीधा लेना देना नहीं था।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कुमार विश्वास को लगातार घेर रहे थे उनसे जवाब मांगा जा रहा था कि कुमार विश्वास ने किसके जरीये इस पर  अपना पक्ष रखते हुए माफी भी मांगी थी आप पूरी घटना पर दुख जताया था मामला संज्ञान में आने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक के आरोपी सुरक्षाकर्मी पर जांच बैठा दी गई थी इस पूरी घटना के बाद कुमार विश्वास मैं डॉक्टर पल्लव के परिचितों के माध्यम सुनकर घर जाने का समय मांगा दिवाली के दिन कुमार विश्वास ने प्रताप नगर के रहने वाले डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर जाकर पूरी घटना पर दुख व्यक्ति किया दोनों के दोनों लोगों के बीच पूरे 1 घंटे बातचीत हुई इस दौरान कुमार विश्वास ने डॉक्टर पल्लव वाजपेई को माफ कर दिया और एक साथ दिवाली खुशी खुशी मनाएं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker