जब हाथियों ने बाघ को खदेड़ा वीडियो हो रहा वायरल।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भद्रशिला के पास के तालाब में हाथियों का एक झुंड पानी में कर रहा था मस्ती।

जब हाथियों ने बाघ को खदेड़ा वीडियो हो रहा वायरल।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के भद्रशिला के पास के तालाब में हाथियों का एक झुंड पानी में कर रहा था मस्ती।
तपस गुप्ता उमरिया
जंगली जानवरो के अनोखे मामले सामने निकलकर आ रहे है। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाहर और वन्य प्राणियों के रोमांचित कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं।
वही अब ऐसा वीडियो अभी तक सामने नहीं आया जिसमें कि बाघ को हाथियों के झुंड ने जंगल की ओर खदेड़ दिया हो। जहा ऐसा ही रोमांचित कर देने वाला वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सामने आया है। साथ ही जिसमे की उमरिया और ताला मार्ग में भद्र शीला के पास बने तालाब में हाथियों का झुंड पानी में यह मस्ती कर रहा था।
तभी तालाब की मेड से बाघ जंगल की ओर जा रहा था। जहा हाथियों के झुंड ने बाघ को देखा और पानी से निकलकर बाघ की ओर दौड़े। वही बाघ जंगल की ओर भाग गया। वही अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रंजन सिंह परिहार ने बताया कि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब जंगली हाथी बाघ को दौड़ाएं यह भद्र शिला के पास के तालाब का वीडियो है।
आपको बतादे की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों की माने तो हाथियों के झुंड का बाघ को खदेड़ने का मामला बांधवगढ़ में सामने नहीं आया।यह पहला वीडियो ही होगा।