
आशिक मिजाज मंत्री वैसे तो मंत्री जी हमेशा ही अपने किसी ना किसी अंदाज में सुर्खियों में बने रहते है। चाहे वो कमलनाथ की टीम से निकल के शिवराज सिंह की टीम में शामिल होने का मामला हो या फिर मंत्री ना बन पाने की चाहत में कमलनाथ सरकार को ही गिरा देने का मामला।
पिछले चुवाव में कांग्रेस के प्रत्याषी और पाला बदल कर इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव के पहले प्रदेश सरकार में मंत्री रहे अनुपपुर से भाजपा प्रत्यासी का महिला के साथ रोमांटिक बातचीत का कथित ऑडियो वायरल।
कथित वायरल आडियो में मंत्री जी महिला से जान से ज्यादा प्यार करने का दावा कर ही रहे है साथ ही स्कूटी दिलाने वादा करते सुने जा रहे हैं।
प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री रहे अनूपपुर भाजपा प्रत्यासी और कद्दावर आदीवासी नेता जी का कथित अश्लील आडियो वायरल होने के बाद अनूपपुर के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
वायरल आडियो फोन पर एक महिला से बातचीत कर रहे नेता जी महिला को स्कूटी दिलाने से लेकर ट्रांसफर करने के साथ ही रोमांटिक हो गए और उक्त महिला को जान से ज्यादा प्यार करने की बात तक कह डाली, हम इस आडियो की पुष्टि नहीं करते है कि इसमें कितनी सत्यता है।
लेकिन इस आडियो ने कांग्रेस को बैठे बिठाए भाजपा को चुनावी रण में घेरने का मुद्दा दे दिया। अनूपपुर में विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले प्रदेश की शिवराज मंत्रिमंडल में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रहे बिसाहू लाल सिह की अश्लील आडियो भाजपा पार्टी की के लिए गले में फसी हड्डी बन गया है।
एम.पी के शहडोल संभाग में अनूपपुर जिले के अनूपपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी बिसाहू लाल सिह का एक महिला के साथ रोमांटिक बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा हुआ है। इस कथित वायरल ऑडियो में मंत्री बिसाहू लाल सिह एक महिला से बातचीत कर रहे हैं इस बात चीत में महिला मंत्री जी को दिल से मानने की बात कहते हुए एक स्कूटी की डिमांड कर रहीं है जिस पर मंत्री जी ने तुरंत स्कूटी दिलाने पर सहमति भी दे दी।
जिस पर उक्त महिला पट से मंत्री से एक ट्रान्सफर की सिफारिस करते हुए ट्रांसफर की रकम खुद के पास रखे होने की बात कह रही है बात खत्म भी नही हो पाती की मंत्री जी ने तत्काल ट्रांसफर कराने का आश्वासन भी दे डाला।
इतना ही नही कल ही ट्रान्सफर करा देने की दावा भी किया, इस दौरान महिला मंत्री जी से उसका साथ नही छोड़ने की गुजारिश पर मंत्री जी भावुक हो गए और यह कहते सुने जा रहे हैं कि वो उसका साथ कभी नही छोड़ेंगे क्योंकि वो उस महिला को जान से ज्यादा प्यार करता हु।
तभी महिला भी मंत्री जी को जवाब में जान से ज्यादा प्यार करने की बात तक कह डाली, हम इस आडियो की पुष्टि नहीं करते है कि इसमें कितनी सत्यता है, लेकिन इससे कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है। अनूपपुर में विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिह की अश्लील आडियो भाजपा पार्टी की के लिए गले का फांस बन गई हैं।
अनूपपुर भाजपा प्रत्यासी बिसाहू लाल सिह का महिला से रोमांटिक बात करने का आडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है।
इस मामले में मंत्री बिसाहू लाल सिह से इस मामले में बातचीत करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन यूनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।
वही इस मामले में अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी का कहना है कि उन्हें भी इस तरह से बिसाहू लाल सिह के एक वायरल ऑडियो होने की सूचना मिली है।
मुझे ऐसा लग रहा है कि चुनाव के समय किसी ने एक उनकी आवाज को टेप करके महिला की आवाज टेप करके चला रहे हो बहरहाल ये जांच का विषय है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।