चुनावी माहौल में बड़ी लापरवाही आई सामने,चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत
हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

चुनावी माहौल में बड़ी लापरवाही आई सामने,चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत
तपस गुप्ता उमरिया
मध्य प्रदेश का शासकीय विभाग पूरी तरह से चुनाव की ड्यूटी में लगा दिया जाता है ऐसे में कई ऐसे कर्मचारी होते हैं जिनके तबीयत ठीक नहीं होती है। जिन्हें मजबूरन अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है और अपने एरिया से दूर दूसरी जगह पर जाना पड़ता है। जहां कभी-कभी ऐसा होता है कि वहा मौत भी उन्हें आ जाती है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहा चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी रमेश सिंह चुनाव ड्यूटी में पॉलिटेक्निक उमरिया आये हुए थे। जहां पर कर्मचारी रमेश सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मलियागुडा की तबियत बिगड गई,जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई।
जिला अस्पताल सिविल सर्जन के सी सोनी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में आए कर्मचारी रमेश सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा था इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
हालाकी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी तबीयत पहले से खराब थी या नहीं लेकिन डॉक्टरों ने इसे हार्ट अटैक बताया है