मतदान पूरा होते होते चली गईं जान, मतदान संपन्न कराने के बाद हुआ हादसा
आगामी 3 तारीख तक के लिए नेताओ का भाग्य वोटिंग मशीन में कैद हों गया।

मतदान पूरा होते होते चली गईं जान
मध्य प्रदेश में शुक्रवार यानी कल प्रदेश की 230 विधान सभा में शान्ति पूर्ण मरदान तो सम्पन्न हो गया और आगामी 3 तारीख तक के लिए नेताओ का भाग्य वोटिंग मशीन में कैद हों गया।
लेकिन मतदान के आखिरी समय में जब कुछ बचे हुए लोग मतदान कर ही रहे थे की अचानक एक बुरी खबर शहडोल की जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र से सुनाई दी जिसने सभी की आखों को नम कर दिया।
दरअसल चुनाव के दौरान ड्युटी करते हुए एक अधिकारी की मौत हो गई। बरास हाई स्कूल के प्रिंसिपल रावेंद्र प्रसाद गर्ग की ड्यूटी चुनाव कार्य में पीठासीन अधिकारी के तौर पर शहडोल जिले के जैसिंगनगर में लगाई गई थीं।
सुबह से शाम 4 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था शाम 4 बजे के बाद रावेंद्र जी की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जहा आनन फानन में उनके साथ कार्य कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें व्योहारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस मर्म कायम कर आगे की कार्यवाही कर रहीं है।