सड़क पार करते दिखे वनराज वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बताई जा रही घटना

मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसीलिए उसे टाइगर स्टेट का दर्जा भी दिया गया है। जहां पर्यटकों के लिए रोज कुछ न कुछ ऐसी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जो कि आप देखकर हैरानी में भी आ जाएंगे.
जहां आपको हम बता दे की बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ, वन्य प्राणी और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पर्यटक देश और विदेश से टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं। वही जब बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दे जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता है। जहा ऐसा ही कुछ नजारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला उमरिया मार्ग में देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार जब राहगीर अपनी यात्रा ताला से उमरिया कर रहे थे कि खितौली गेट के पास बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दे गया। तब राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोसल मिडिया मे वायरल कर दिया। दरअसल यह पूरा वाकया तब हुआ जब बरही से उमरिया अपने चार पहिया वाहन से जब ताला उमरिया मार्ग में पहुंचे और खितौली गेट के पास वाहन निकलने के बाद बाघ जंगल से सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया।
वही वाहन में सवार लवकेश सिंह ने इसका वीडियो बना लिया। बाघ को देखकर सभी उत्साहित हो गए। लव केश सिंह ने बताया कि हम बरही से उमरिया आ रहे थे। हमारी गाड़ी निकलने के बाद बाघ दिखाई दिया। हमने उसका वीडियो बना लिया ऐसा पहली बार हुआ है। जब हमको बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दिया हो।